vision2020 cup - क्रिकेट टूर्नामेंट २०१०
"KHWAB" - एक नई दुनिया की ! के द्वारा गाँव में छुपे क्रिकेट के धुरंधेर की खोज करने की एक छोटी सी कोसिस की जा रही है . इसके लिए हमलोगों ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है. इस टूर्नामेंट में मोतिहारी के उन सारे स्कूल को सामिल किया गया है .जहा से अच्छे क्रिकेट खेलने वाले बच्चो की खोज की जा सके. talent तो गाँवों में बिखरा पड़ा है लेकिन अवसर नहीं मिल पाने के कारन वो आगे नहीं बढ़ पाते है . इसलिय इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए गाँवों का कभी सहयोग मिल रहा है.ये लोग दिल खोलकर मदद कर रहे है. खासकर संस्था के सचिव " सुरेश सोंग" काभी मेहनत कर रहे है. इस टूर्नामेंट का नाम "VISION2020 Cup" रखा गया ताकि इसके लक्ष्य को लोगो के बिच पहुचाया जा सके. इसमें भाग लेने वाले बच्चो को अपनी संथा से "CERTIFICATE" दी जाएगी. जितने वाले टीम को "VISION2020 कप Momento " दी जाएगी.
दिनाक:- ०2-०४-२०१०
समय:- 10.०० am
जगह:- सिराहा टोला कटाश stadium ,pakridayaal , मोतिहारी, बिहार
विवरण :-
०२-०४-२०१०
इटवा vs अजगरी
इटवा ने अजगरी को ९ रनों से हराया . सबसे पहले इटवा की टीम ने १०९ रन बनाया और अजगरी की टीम मात्र १०० रनों पे अल आउट हो गयी.
अजय को मन ऑफ़ थे मैच दिया गया जिसने ४ विक्केट लिए मात्र १३ रन देकर.
०३-०४-२०१०
सिराहा vs मधुबन
सिरह ने मधुबन को २९ रनों से हराया . सिराहा टीम ने १३९ रन बनाया और मधुबन की टीम को १०९ पे ही समेटे दिया .
०४-०४-२०१०
लोटस पब्लिक स्कूल vs कल्यानपुर ,कल्यानपुर ने लोलस पब्लिक स्कूल को ३ विकेट से हराया .
०५-०४-२०१०
टीकम vs कटाश
टीकम ने कटाश को २९ रनों से हराया .
===================================================
Semifinal ...........०६-०४-२०१० & ०७-०४-२०१०
कल्यानपुर ने अजगरी को हराया और सिराहा ने टीकम को हराया
Final ...................०८-०४-२०१०
सिराहा ने कल्यानपुर को हराकर visionb2020 -cup को जीता.