Wednesday, January 12, 2011

celebration of vivekananda jyanti as "National youth day"

विवेकानंदा की जयंती को हम लोग युवा दिवस के रूप में मनाते है. बहुत ही ख़ुशी की बात है की हमलोग विवेकानंदा यूथ सतुदी सिर्क्ले के छात्र इनके जन्मदिन को यादगार बना दिया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्क्रम के साथ साथ "the vision2020 book bank" का सुरुआत कर इनको उपहार दिया गया जिसमे हम सब ने बहुत दिन band  पड़ी एक library को ओपन कटाया.
     इसकी सुभारंभ वह के विधायक श्री शिवजी राय के करकमलो द्वारा किया गया. साथ संथा का अध्यक्ष एम्. कुमार भी मौजूद थे. पहले कुमार बाबु ने अपने भाषण से लोगो को बताया की library और शिक्षा  का क्या महत्वा है.और विधायक से अनुरोध किया की इस पुराणी पुस्तकालय का जीर्णोधार कर दिया जाये. विधाय जी ने भी २८० पुस्तक देने का वाद्सा किया और भरपूर सहयोद देने के लिए सहमती जताई. बाद में नगर निगम के अध्यक्ष ब्रजभूषण जी ने भी सहयोग दिया और आगे बढ़ने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव कोशिस का वादा किया.दे. रामेक्बल प्रसाद ने पिष्टक देकर सहयोग किया अ. नगर निगम के सदस्य अशोक सिंह ने भी सहयोग का वाद किया और बच्चो को अपना प्यार  दिया.
शांति पाठ मेघा ,प्रियंका ,संजू,वंदना ,स्वीटी  
      मंच का संचालन वहा के variy शिक्षक रामगुलाम sar ने किया. सांस्कृतिक कत्क्रम में शांति पाठ के साथ सुरु हुआ .गाना गाना में वंदना,अशरफ अली दीवान,प्रीटी कुमारी सामिल थी. नीरज कुमार ने तो अपने भाषण से ऐसा समां बंधा की लोग तालियाँ बजाते रहा गए .बाद में इटवा स्कूल के प्रधानाद्यापक विनोद सिंह राठौर ने अपने विनोद भरी बातो से चार चाँद लगा दिया.