हरियाणा ब्रांच पर "Free Chess Coaching " ब्रांच के अध्यछ हर्षित राणा के देखरेख में शुरू हो गया है, हर्षित स्वयं एक राज्य स्तर के "Chess player" है . इसका मेन मकसद बच्चो के बिच रचनात्मक गुण को विकषित करना है जिससे ये बच्चे आगे जाकर अपने माता-पिता ,समाज व् देश का नाम रौशन कर सके.
जैसा की हमसब ने देखा है की भिवानी जिला के बहुत सारे ख़िलाड़ी भारत की इस "Common Wealth Game CWG-2010" में कांस्य पदक से लेकर स्वर्ण पदक तक मेडल भारत के खाते में डालकर अपने और अपने देश का नाम रौशन किया है जो किसी से छुपी नहीं है. ये बच्चे भी अपने देश का नाम रौशन करना चाहते है और हमसब इनको सफल होते देखना चाहते है. इसी कड़ी में हमसब ने ये "FREE CHESS COACHING" का आयोजन किया है .भाग लेने वाले बच्चो में 9 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे है जो पुरे जोश के साथ गेम खेल रहे है. एक सप्ताह के बाद इस गेम के विजेता को संथा के तरफ से पुरस्कार दिया जायेगा जो इनके जोश को बढ़ाएगा.
साथ में "Free Tution to Deprived children" & "Essay writing Competition" का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके तहद चुने हुए कुछ बच्चो को "Seniors" के द्वारा पढाया जायेगा जिससे वह के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी आगे पढ़ सके और अपने देश का नाम रौशन कर सके. जबतक ऐसे बच्चो को समाज से खोजकर आगे नहीं बढाया जायेगा तबतक हम अपने विकशित राष्ट्र का सपना पूरा नहीं हो सकता.इसलिए यदि "VISION2020" के लक्ष्य को पाना है तो ऐसी एक्टिविटी देश के सभी भागो में शुरू होनी चाहिए.
जयादा जानकारी के लिए संपर्क करे :-
हर्षित राणा
अध्यच्छ
हरियाणा ब्रांच
"KHWAB FOUNDATION"
Email:- khwab2020.haryana@gmail.com