Sunday, October 24, 2010

Coming soon Dance Competition "2020 Got Tallent Show"(2020GTS) in Champaran,Bihar

"ख्वाब"-इक नयी दुनिया की ! की एक नयी प्रस्तुति "2020  DANCE TALLENT SHOW" आ रही चंपारण में धूम मचाने. संस्था द्वारा चंपारण में पहली बार गांव में छिपी प्रतिभा का उभारने का प्रयाश कर रही है जिसके तहत बहुत ही रोचक ,रोमांचक dance tallent  शो आयोजित कर रही . इस कार्यकर्म के तहत हम सब वैसे बच्चो को आगे मौका देना चाहते है जो फिल्म दुनिया में अपना नाम रौशन करना चाहते है,जो डांस की दुनिया में अपने आप को निखारना चाहते है.
         इस शो के विजेता को मेडल ,certificate  एंड अपनी NGO  के लिए बन रही फिल्म& अल्बम में काम करने का मौका दिया जायेगा. हमारा प्रयाश ये रहेगा की इनको आगो स्टेट लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक मौका मिल सके जिससे ये अपने tallent को दुनिया के सामने दिखा सके और इन्हें इनके तल्लेंट का reward मिल सके. इसके लिए हमारा NGO  दुसरे संस्था से बात कर रही है जिससे इनके tallent को आगे बढाया जा सके .

Sellection  Process :- १. जो इस शो में भाग लेना चाहते है वो अपना registration  कराएँगे .
                                   २. इनका audition लिया जायेगा और जो चुना जायेगा उसे आगे के स्टेप में प्रवेश मिल     जायेगा.
                              ३. Final शो मोतिहारी के town Hall  में होगा जिसमे इनके भाग्य का फैसला वह आये हुए अतिथि करेंगे जिसमे जिला के DM ,संस्था के अध्यझ और अन्य गणमान्य व्यक्ति  के  उपस्थित रहेंगे .
                            

Contact :-
Mr . आदित्य सरगम
Mob .:-09525733949
इ-मेल:- mailto:khwab2020@gmail.com
वेबसाइट:- http://www.khwab.yolasite.com/

No comments:

Post a Comment